✦ गैसेल का परिपक्वता सिद्धांत (Maturational Theory of Gessell)
❒ सिद्धांत के प्रवर्तक — अरनोल्ड गैसेल
❒ सिद्धांत वर्ष — 1925 में प्रस्तुत
❒ संबंध — गैसेल अमेरिकन शिक्षाशास्त्री, डॉक्टर तथा मनोवैज्ञानिक थे।
❒ येल क्लिनिक— गैसेल ने येल क्लिनिक में 50 से अधिक वर्षों तक काम किया।
❒ परिपक्वता— गैसेल ने बताया है कि बालविकास में परिपक्वता का बहुत महत्त्व है।
- परिपक्वता आनुवांशिक रूप से उपस्थित गुणों का निश्चित आयु पर प्रकट होना है।
- गैसेल ने माना कि बच्चे की वृद्धि व विकास वातावरण तथा आनुवंशिकता दोनों से प्रभावित होता है लेकिन इन्होंने शारीरिक विकास का अध्ययन किया तथा बताया कि विकास कुछ आंतरिक कारकों विशेषकर जीन्स द्वारा प्रभावित होता है और इस प्रक्रिया को ही इन्होंने परिपक्वता कहा।