प्र.1 राज्य पशु चिंकारे को राजकीय दर्जा कब दिया गया ?
(अ) 31 अक्टूबर 1981 (ब) 22 मई 1981 (स) 13 मई 1981 (द) इनमें से कोई नहीं
प्र.2 चिंकारा किस जिले का शुभंकर है ?
(अ) बाड़मेंर (ब) जैसलमेर (स) भरतपुर (द) श्रीगंगानगर
प्र.3 गोड़ावन का प्रिय भोजन है ?
(अ) सरसों (ब) तारामीरा (स) दाल (द) इनमें से कोई नहीं
प्र.4 2011 में रेड डाटा बुक में संकटग्रस्त प्रजाति में रखा गया है?
(अ) चिंकारा को (ब) गोडावन को (स) मोर को (द) उपर्युक्त सभी को
प्र.5 गोडावन का प्रजनन काल है ?
(अ) अक्टूबर, नवम्बर (ब) जून, जूलाई (स) जनवरी,फरवरी (द) मार्च, अप्रैल
प्र.6 आॅपरेशन खेजड़ा नामक अभियान चलाया गया ?
(अ) 1994 (ब) 1991 (स) 1998 (द) 1999
प्र.7 नीमकाथाना अलग हुआ है ?
(अ) नागौर से (ब) सीकर से (स) झूंझूनू से (द) ब व स से
प्र.8 प्रतापगढ़ का गठन कब हुआ ?
(अ) 26 जनवरी 1950 (ब) 26 जनवरी 1956 (स) 26 जनवरी 2008 (द) 25 फरवरी 2009
प्र.9 अजमेर जिले का गठन कब हुआ ?
(अ) 1 नवम्बर 1956 (ब) 26 जनवरी 1950 (स) 15 अगस्त 1947 (द) 2 अक्टूबर 1950
प्र.10 अजमेर का परिवहन नम्बर क्या है ?
(अ) RJ 01 (ब) RJ 41 (स) RJ 05 (द) RJ 13