राजस्थान की कला—संस्कृति (2)

प्र.1 जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का अन्य नाम क्या है ?

(अ) लोहागढ़ (ब) कंचन गिरि (स) म्यूरध्वज गढ़ (द) सोनारगढ़

प्र.2 मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर किए जाने का प्रमाण किस दुर्ग से मिलते हैं ?

(अ) रणथम्भौर दुर्ग से (ब) सिवाणा दुर्ग से (स) भटनेर दुर्ग से (द) गागरोन दुर्ग से

प्र.3 जगत शिरोमणि मंदिर किस दुर्ग में स्थिात है ?

(अ) सज्जनगढ़ (ब) आमेर दुर्ग (स) तारागढ़ (द) अचलगढ़

प्र.4 दिल्ली सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 1303 ई. में जीत के बाद खिज्राबाद नाम किस दुर्ग का रखा गया ?(अ) कुंभलगढ़ दुर्ग का (ब) अमीरगढ़ दुर्ग का (स) आमेर दुर्ग का (द) चित्तौड़गढ़ दुर्ग का

प्र.5 अलाउद्दीन खिलजी ने निम्न में से किस दुर्ग पर आक्रमण नहीं किया ?

(अ) कुम्भलगढ़ दुर्ग पर (ब) रणथम्भौर दुर्ग पर (स) जालौर दुर्ग पर (द) चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर

प्र.6 पौराणिक हिन्दू मूर्तिकला का अनुपम खजाना या भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष किसे कहा जाता है ?

(अ) मेहरानगढ़ (ब) मोती महल (स) बादल महल (द) विजय स्तम्भ

प्र.7 कुम्भलगढ़ किले का प्रमुख वास्तुकार कौन था ?

(अ) घषनपना (ब)मंडन (स) महेन्द्र (द) विद्याधर

प्र.8 प्रसिद्ध चित्रशाला ……..के गढ़ राजप्रसाद में स्थित है ?

(अ)बुंदी (ब) बीकानेर (स) जोधपुर (द) आमेर

प्र.9 गोरा बादल महल और नवलखा बुर्ज कहॉ स्थित है ?

(अ) जालौर दुर्ग (ब) चित्तौड़गढ़ (स) रणथम्भौर (द) कुम्भलगढ़

प्र.10 निम्नलिखित में कौनसी तोप मेहरानगढ़ किले से संबंधित है ?

(अ) गजनी खां (ब) शंभू बाण (स) सभी (द) किलकिला

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *