राजस्थान का इतिहास — चौहान वंश (1) 

 

प्र.1 अजमेर में चौहान वंश के संस्थापक कौन थे ?

    (अ) अजयराज  (ब) अर्णोराज (स) वासुदेव (द) पृथ्वीराज

प्र.2 चौहानों की उत्पत्ति के संदर्भ में सर्वमान्य मत निम्न में से कौनसा है ?

    (अ) अग्निकुंड से उत्पत्ति का मत (ब) विदेशी होने का मत (स) सूर्यवंशी होने का मत (द) बाह्मणवंशीय मत

प्र.3 सपादलक्ष में चौहान वंश की स्थापना किस सन् में हुई ?

    (अ) 550ई. में (ब) 551 ई.में (स) 1101 ई.में (द) 1103 ई. में

प्र.4 अजयमेरू दुर्ग का नाम तारागढ़ किस शासक द्वारा किया गया ?

    (अ) पृथ्वीराज चौहान द्वारा (ब) पृथ्वीराज सिसोदिया द्वारा (स) पृथ्वीराज कच्छवाह द्वारा (द) अजयराज द्वारा

प्र.5 बिजोलिया शिलालेख के अनुसार सांभर झील के निर्माता कौन थे ?

    (अ) वासुदेव (ब) अजयराज (स) अर्णोराज (द) पृथ्वीराज

प्र.6 चौहानों में पितृहन्ता किसे कहा जाता है ?

    (अ) अर्णोराज को (ब) जगदेव को (स) हम्मीर को (द) ​विग्रहराज को

प्र.7 हरिकेलि नाटक के रचयिता है  ?

    (अ) विग्रहराज प्रथम (ब) विग्रहराज द्वित्तीय (स) विग्रहराज तृत्तीय (द) बीसलदेव

प्र.8 ललित विग्रहराज के लेखक कौन है ?

    (अ) नरपति नाल्ह (ब) सोमदेव (स) चन्द्रवरदाई (द) जयानक भट्ट

प्र.9 अजमेर में संस्कृत पाठशाला का निर्माता निम्न में से कौन है ?

    (अ) बीसल देव (ब) विग्रहराज प्रथम (स) पृथ्वीराज (द) अजयराज

प्र.10 तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

    (अ) 1191ई. (ब) 1192ई. (स) 1193 ई. (द) 1194ई.

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *