✦ शिक्षण अभिक्षमता BSTC TEST 13 MAY 2024

✦ शिक्षण अभिक्षमता

प्र.1 नेतृत्व के प्रभाव का स्त्रोत निम्न में से नहीं है ?
(अ) सामाजिकता (ब) विशेषता (स) पुरस्कार (द) दण्ड
प्र.2 CCE से संबंधित नहीं है ?
(अ) ग्रेड देना (ब) नवाचार (स) अंक देना (द) कार्यनुभव कौशल
प्र.3 भाषाई कौशल का सही क्रम है ?
(अ) सुनना, लिखना, पढ़ना, बोलना (ब) सुनना, पढ़ना, लिखना, बोलना (स) सुनना, बोलना,लिखना, पढ़ना (द) सुनना, बोलना,पढ़ना, लिखना
प्र.4 शिक्षण क्या है ?
(अ) एक कौशल (ब) एक कला (स) एक क्रिया मात्र (द) एक तपस्या
प्र.5 आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्रा आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप ?
(अ) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने को कहेंगे (ब) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगे (स) स्वीकार कर लेंगे (द) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जाएंगे
प्र.6 एक शिक्षक को ज्ञान के अलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सीखाना चाहिए ?
(अ) लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास (ब) विपरीत परिस्थितियों में संयम न खोना (स) छात्रों का सर्वांगिण विकास करना (द) उपरोक्त सभी
प्र.7 पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
(अ) शिक्षा के उद्देश्यों को (ब) छात्र की आवश्यकताओं, रूचियों एवं योग्यताओं को (स) शिक्षण अनुसंधान को (द) अ व ब दोनों
प्र.8 शिक्षण की सबसे कमजोर विधि है ?
(अ) संवाद विधि (ब) योजना विधि (स) प्रयोगशाला विधि (द) पाठ्यपुस्तक विधि
प्र.9 किस विधि से छात्र सबसे अधिक सीखते हैं ?
(अ) देखकर (ब) स्वयंकर (स) सुनकर (द) पढ़कर
प्र.10 शिक्षा तभी सार्थक होगी जब —
(अ) पाठ्यक्रम केंद्रित हो (ब) छात्र केंद्रित हो (स) रोजगार केंद्रित हो (द) समाज केन्द्रित हो

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *