❒ राजस्थान के तरंग शक्ति युद्धाभ्यास 2024 के दूसरे फेज का आयोजन जोधपुर में 29 अगस्त से 14 सितंबर तक किया जाएगा।
❒ राजस्थान में अक्टूबर से जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर 6 अपाचे हेलिकॉप्टर की तैनाती शुरू होगी।
❒ राजस्थान की प्रथम महिला ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग है जिनको प्रसार भारती दिल्ली की ओर से भारतीय शास्त्रीय संगीत की ध्रुवपद—धमार गायकी की श्रेणी में टॉप ग्रेड प्रदान किया है।
❒ राजस्थान में दिव्यांगजन सम्मान पेंशन योजना के तहत प्रदेश में अब 100 प्रतिशत दिव्यांगता पर 1000 रुपये की अतिरिक्त पेंशन राशि दी जाएगी।
❒ राजस्थान में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क भडला सोलर पार्क है जिसका नासा ने पहली बार सेटेलाइट फोटो जारी किया।
❒ फलौदी जिले के बाप तहसील में स्थित भड़ला सोलर पार्क विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क बन गया।
❒ राजस्थान का दूसरा न्यूक्लियर प्लांट छोटी सरवन, बांसवाड़ा में बनाया जा रहा है।
❒ राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिकाओं के 21 वर्ष की उम्र पूरी करने तक 7 चरणों में 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
❒ यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत 39वें स्थान पर रहा।
❒ हाल ही में 32वां अंतर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।