04 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स
✦ वर्ल्ड बैंक के सहयोग से सड़क सुरक्षा के लिए 10 वर्षीय एक्शन प्लान तैयार करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है।
✦ केन्द्रीय विधि मंत्रालय ने जस्टिस एस चन्द्रशेखर को राजस्थान उच्च न्यायालय का 33 वां न्यायाधीश नियुक्त किया है।
✦ देश के सर्वोच्च् व्यावसायिक निकाय ‘इंस्टीटयूशन ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स’ के राजस्थान चैप्टर का चेरयमैन प्रो. मनीष तिवारी को बनाया गया है।
✦ राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राजस्थान में खाटू श्यामजी, सीकर से लेकर उज्जैन के महाकाल तक आध्यात्मिक कॉरिडोर बनाया जाएगा।
✦ हाल ही में डॉ. प्रभात दीक्षित ने ‘राजस्थान वुमन लीडर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
✦ पंचकुला, हरियाणा में आयोजित 63 वीं राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पैदल चाल स्पर्धा में संजय कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है।
✦ हाल ही में पहली बार जार्जिया देश में महाराणा प्रताप महोत्सव का आयोजन किया गया है।
✦ राजस्थान के लोक सेवा आयोग के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष और वर्तमान सदस्य के पद पर रहते हुए डॉ. जसराज सिंह राठी का निधन हो गया है।
✦ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों में खाद्य पदार्थों के इंफोर्समेंट सैंपल लेने में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान पर रहा है।
✦ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा राजस्थान सहित देश में गुमशुदा बच्चों के रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन चलाया जा रहा है।