05 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

05 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✦ राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सूचना आयुक्त् के पद पर मोहनलाल लाठर के आदेश जारी किए है।

✦ राजस्थान पुलिस के नए डी.जी.पी उत्कल रंजन साहु को बनाया गया है।

✦ राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर को बनाया गया है।

✦ बाल नशा मुक्ति के लिए झुंझुनू जिला प्रशासन को ‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान’ के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

✦ हाल ही में राजस्थान के किरोड़ी लाल मीणा मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

✦ जुलाई 2024 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य की 9,325 ग्राम पंचायतों में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ का तीसरा चरण शुरू किया गया है।

✦ ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ‘मेक माय ट्रिप’ के वर्ष 2024 में देश के 30 बेस्ट शहरों की सूची में राज्य के उदयपुर व माउंट आबू पर्यटन शामिल है।

✦ जोधपुर के कालूराम सोनेल समाजसेवी को भूटान के थिंपू में हुए कार्यक्रम में ”भारत भूटान समरसता रत्न अवॉर्ड 2024” से नवाजा गया।

✦ नोएडा में आयोजित हुई ओपन नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप की रोलर डर्बी स्पर्धा में राजस्थान गर्ल्स टीम ने रजत पदक जीता है।

✦ विश्व पर्यावरण दिवस पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग राज्य के सभी अस्पतालों में ग्रीन फ्रेंडली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *