05 जुलाई 2024 || राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
✦ यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की मेजबानी भारत करेगा।
✦ हाल ही में उतर प्रदेश राज्य के प्रसिद्ध ‘सांझी क्राफ्ट’ को जीआई टैग मिला है।
✦ हाल ही में लॉन्च भारत की पहली AI — आधारित फिल्म इराह है।
✦ हाल ही में पेरिस 2024, लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ का मुख्य प्रायोजक BPCL बना है।
✦ हाल ही में ‘संपूर्णता अभियान’ नीति आयोग ने प्रारंभ किया है।
✦ हाल ही में 19वीं एससीओ सुरक्षा परिषद् की बैठक एस. जयशंकर की अध्यक्षता में हुई है।
✦ हाल ही में भारतीय सेना ने हवाई सुरक्षा के लिए आकाश तीर ‘कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम’ शामिल किया है।
✦ हाल ही में राष्ट्रीय लेखाओं के आधार वर्ष में संशोधन हेतु बिस्वनाथ गोल्डर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।
✦ हाल ही में भारत सरकार ने म्यांमार देश में स्थित सिटवे बंदरगाह के परिचालन अधिकार हासिल किये है।
✦ हाल ही में पहली बार मेनलैंड सीरो का फोटोग्राफिक दस्तावेजीकरण असम में किया गया है।