06 अगस्त 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

❒ हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा को नियुक्त किया गया है।
❒ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की तर्ज पर प्रदेश में राजस्थान कृषि विकास योजना लागू की जायेगी।
❒ जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर राज्य के सरकारी स्कूलों में स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस 5 अगस्त 2024 को मनाया गया।
❒ 15 अगस्त पर दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राजस्थान से आठ महिला जनप्रतिनिधियों का चयन किया गया है।
❒ वन विभाग द्वारा 75 वे राज्य स्तरीय वन महोत्सव में पवनकुमार जैन अमृतादेवी बिश्नोई स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
❒ मरूधरा लोक कला एवं संगीत सेवा संस्थान जोधपुर के द्वारा मरूधरा गौरव सम्मान 2024 से मीता पंडित को सम्मानित किया गया है।
❒ राजस्थान में जोधपुर के राई का बाग रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राईका बाग किया जाएगा।
❒ हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार प्रदेश में पम्प भण्डारण परियोजनाओं को प्रोत्साहन देने के लिए नवीन नीति लाने जा रही है।
❒ हाल ही में नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में रूडा क्रॉफ्ट मेले की शुरूआत 05 अगस्त को हुई है।
❒ हाल ही में पक्षकारों और अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में ई—सुविधा केन्द्र का उद्धाटन मनिंदर मोहन श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *