06 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

06 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

❒ राजस्थान के नए राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम.एल. लाठर बनाए गए हैं

❒ राजस्थान में कृषि विभाग द्वारा एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान चलाकर एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे।

❒ ज्वैलरी एसोसिएशन द्वारा सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित जस — 2024 का उद्धाटन भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया।

❒ राज्य के चंद्रपाल सिंह और हरिकेश मीना को बी.एस.एफ. सुरक्षा जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

❒ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हर राज्य की राजधानी में राजस्थान भवन बनाने की घोषणा की गई है।

❒ टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत राज्य की 9,326 ग्राम पंचायतों में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ के तीसरे चरण की शुरूआत हुई है।

❒ 1 जुलाई, 2024 से लागू नए कानून के तहत डिजिटल साक्ष्यों को एप के माध्यम से संकलित करने के लिए राजस्थान पुलिस ने ई — साक्ष्य एप लॉन्च किया है।

❒ हाल ही में चर्चित सावरिया सेठ का मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।

❒ 14 जुलाई 2024 को राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के होने वाले चुनाव में महासचिव पद पर सुरेन्द्र सिंह को नियुक्त किये जाने की संभावना है।

❒ राजस्थान के वर्तमान में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *