06 जुलाई 2024 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

06 जुलाई 2024 || राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

❒ हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर कीएर स्टारमर का निर्वाचन हुआ है।

❒ हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट दिव्यकृति है।

❒ गुटनिरपेक्ष आंदोलन का 19वां शिखर सम्मेलन कंपाला में प्रारंभ होगा।

❒ हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन का 10 वां सदस्य बेलारूस को बनाया गया है।

❒ हाल ही में दुनिया की सबसे ऊंची डॉ. बी.आर. अंबेडकर की ”सामाजिक न्याय की प्रतिमा” का उद्धाटन विजयवाड़ा (आन्ध्रप्रदेश) में हुआ है।

❒ अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के वास्तुकार श्री चन्द्रकांत सोमपुरा है।

❒ हाल ही में रूस ने वर्ष 2030 तक नए ऑर्बिटल स्टेशन निर्माण की घोषणा की है।

❒ हाल ही में पार्वती — कालीसिंध — चंबल नदी जोड़ो परियोजना के लिए मध्य प्रदेश — राजस्थान ने समझौता ज्ञापन किया है।

❒ हाल ही में देश के सबसे लंबे केबल — ब्रिज ‘सुर्दशन सेतु’ का उद्धाटन गुजरात में हुआ है।

❒ हाल ही में प्रेस सूचना ब्यूरो, पीआईबी का महानिदेशक धीरेंद्र ओझा को नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *