09 जुलाई 2024 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

09 जुलाई 2024 || राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

✧ नाटो शिखर सम्मेलन, 2024 यूएसए में प्रारंभ होगा।

✧ पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 की दुनिया के 10 प्रमुख स्वच्छ देशों की सूची में शीर्ष स्थान एस्टोनिया को मिला है।

✧ केन्द्र सरकार ने सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह घोषित किया है।

✧ हाल ही में देश की पहली ऊर्ध्वाधर पवन सुरंग हिमाचल प्रदेश में स्थापित की गई हैं।

✧ हाल ही में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के अनुसार जनरेटिव AI पेटेंट दायर करने वाला दुनिया का शीर्ष देश चीन है।

✧ हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय ‘डायमंड बोर्स’ का उद्धाटन सूरत में हुआ है।

✧ हाल ही में वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की अध्यक्षता एलिसा माद्राजो ने संभाली है।

✧ हाल ही में चर्चा में रही निर्माणाधीन ‘सिल्कयारा सुरंग’ का संबंध उतराखंड से है।

✧ हाल ही में तस्नीम मीर और थारून मन्नेपल्ली ने फ्रांस देश में आयोजित सेंट — डेनिस रीयूनियन बैडमिंटन ओपन 2024 में एकल खिताब जीते है।

✧ हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च देश की पहली क्षेत्रीय रैपिड रेल ‘नमों भारत’ है।

➼ President Draupadi Murmu has presented ’10 Kirti Chakras’ at the Defence Investiture Ceremony.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रक्षा अलंकरण समारोह में ‘10 कीर्ति चक्र’ प्रदान किए हैं।

➼ Prime Minister ‘Narendra Modi’ will leave on a three-day official visit to Russia and Austria on 08 July 2024
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 08 जुलाई 2024 को रूस और ऑस्‍ट्रिया की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे।

➼ Indian sprinter ‘ Avinash Sable’ has broken the national record in the men’s 3000m steeplechase event at the Diamond League 2024.
भारतीय धावक ‘अविनाश साबले’ ने डायमंड लीग 2024 में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

➼ The ’33rd Mango Festival’ concluded at Delhi Haat Janakpuri in the capital. 
‘33वे मैंगो फेस्टिवल’ का राजधानी स्थित दिल्ली हाट जनकपुरी में समापन हुआ है।

➼ Indian squash player ‘ Abhay Singh’ has won two gold medals in the Asian Doubles Squash Championship.
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी ‘अभय सिंह’ ने एशियाई डबल्स स्क्वाश चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते हैं।

➼ ‘Bidyut Ranjan Sarangi’ has become the 15th Chief Justice of Jharkhand.
‘विद्युत रंजन सारंगी’ (Bidyut Ranjan Sarangi) झारखंड के 15वें मुख्य न्यायधीश बने हैं।

➼ The National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR) has declared mica mines of Jharkhand as ‘ child labour free’ .
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने झारखंड की अभ्रक खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया है।

➼ The ‘Global Conclave on Plastic Recycling and Sustainability’ concluded at Bharat Mandapam, Pragati Maidan, Delhi.
‘प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और स्थिरता पर वैश्विक कॉन्क्लेव’ का दिल्‍ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में समापन हुआ है।

➼ Veteran wrestler ‘ John Cena’ has announced his retirement from WWE.
दिग्गज रेसलर ‘जॉन सीना’ (John Cena) ने WWE से संन्यास लेने की घोषणा की है।

➼  On July 23, Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget for 2024-25. With this, Sitharaman will become the first Finance Minister to present seven consecutive Union Budgets.
23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही सीतारमण लगातार सात केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी।

➼  Uttar Pradesh government has announced to launch ‘Mitra Van’ as part of the Tree Plantation Mass Campaign-2024 on the border of Uttar Pradesh and Nepal.
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा पर वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के हिस्से के रूप में ‘मित्र वन’ शुरू करने की घोषणा की है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *