10 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

10 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

❖ जयपुर में आयोजित जस 2024 में कुशल चंद सुराणा ने लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

❖ हाल ही में चर्चित राजस्थान के खिलाड़ी मोहम्मद सैफ का संबंध फुटबॉल खेल से है।

❖ 10 जुलाई 2024 को सरकार का पहला पूर्ण कालिक बजट दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया।

❖ राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी।

❖ ट्री मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लांबा को मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने पौधारोपण अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

❖ अजमेर के बाद राजस्थान का दूसरा खड़मोर ब्रीडिग सेंटर सौरसेन बारां में बनाया जा रहा है।

❖ खड़मोर पक्षी अजमेर जिले का वन्य जीव शुभंकर है।

❖ ‘प्लास्टिक नहीं, जूट सही’ अभियान का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा जिले से किया है।

❖ हाल ही में मुख्यमंत्री ने ”जस — 2024” का उद्घाटन किया था, जिसका संबंध ज्वैलरी उद्योग से है।

❖ हाल ही में डॉ. धीरज दुबे ने एक दिन में सबसे अधिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *