14 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

14 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✯ हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025 से अलग से ग्रीन बजट लाया जाएगा।
✯ राजस्थान में हड़ौती का पहला फ्लाइंग स्कुल झालावाड़ में खोला जा रहा है।
✯ राजस्थान मे पहली बार BTech के हिन्दी कोर्स की लांचिंग IIT जोधपुर में हो चुकी है।
✯ राजस्थान में उदयपुर जिले के गौरव सिंघवी को अंतर्राष्ट्रीय आइकन पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है।
✯ राजस्थान सरकार ने अपने बजट में 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने का निर्णय लिया है।
✯ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में 19 नए ग्राम न्यायालय खोलने का सुझाव दिया है।
✯ केन्द्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय के विधार्थियों के लिए कौशल विकास के कार्यक्रम की शुरूआत उदयपुर में होने जा रही है।
✯ राजस्थान में लाडली सुरक्षा योजनान्तर्गत अब तक 11570 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
✯ हाल ही में पारिजात इंडस्ट्रीज ने CSR लीडरशीप अवार्ड 2024 जीता है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *