15 अप्रैल 2024 करंट अफेयर्स

15 अप्रैल 2024 करंट अफेयर्स

✦ डीआरडीओ एवं भारतीय सेना ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी — टैं​क गाइ​डेड मिसाइल हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण राजस्थान के पोखरण में किया है।
✦ लॉरेंस वोंग सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री होंगे।
✦ प्रतिवर्ष 15 अप्रैल को विश्व कला दिवस मनाया जाता है।
✦ अंवतिक वंदनपु को हाल ही में हार्वर्ड यूनवर्सि​टी द्वारा साउथ एशियन पर्सन आॅफ द ईयर नामित किया गया है।
✦ जस्टिस अनिरुद्ध बोस को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।


✦ बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
✦ एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारत के उदित ने रजत और अभिमन्यु और विक्की ने कांस्य पदक जीता है।
✦ ईरान ने इजराइल पर पहला सीधा हमला किया।
✦ 14 अप्रैल को विश्व क् वांटम दिवस मनाया जाता है।
✦ बजर्नी बेनेडिक्टसन के आइसलैंड का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
✦ वैश्विक स्वास्थ्य में प्रतिष्ठित जॉन डर्क पुरस्कार के लिए डॉ. गगनदीप कांग को चुना गया है।
✦ रूस ने अपना पहला अंगारा — ए 5 अं​तरिक्ष रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *