15 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स
✯ राजस्थान की पहली एवं देश की दूसरी चीता सफारी रावतभाटा — गांधीसागर, चित्तौड़गढ़ में बनेगी।
✯ ‘सशक्त बारां’ कार्यक्रम के तहत पोषित लाडो अभियान 15 जुलाई, 2024 से शुरू किया जाएगा।
✯ अमेरिका के रियलिटी शो ‘अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन — 19’ में अलवर के प्रवीण प्रजापत सुपरस्टार का चयन हुआ है।
✯ राज्य सरकार द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकारों को बिशनसिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
✯ कोटा पुलिस द्वारा कोचिंग स्टूडेंट्स की मदद और सुरक्षा हेतु सेव अवर सोल एप तैयार किया गया है।
✯ केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलात मंत्रालय द्वारा हनुमानगढ़ नगर परिषद् को स्पार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
✯ राज्य के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा में 4.9 किमी लंबी भारत की पहली 8 लेन टनल बनाई जा रही है।
✯ पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले पत्रकारों को राजस्थान राज्य में बिशनसिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
✯ कोरिया में आयोजित जूनियर एशिया कप में भारतीय तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम ने रजत पदक जीता है, इसमें राजस्थान से माया बिश्नोई ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
✯ अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता वाली सड़कों के लिए देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट पर अमल में राजस्थान राज्य सबसे आगे है।