18 अप्रैल 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

18 अप्रैल 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

✦ 16 अप्रैल 2024 को हनुमानगढ़ जिले का नाम वोट पाती पहल के लिए वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।
नोट — वोट पाती एक प्रकार का पोस्ट पेपर है। 81220 विद्यार्थियों द्वारा यह वोट पाती बनाई गई है।

  • इस वोटपाती का उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लोगों को आमं​​त्रित करना व मतदान प्रतिशत को बढ़ाना।
  • इस वोटपाती की टेग लाइन है — एक पाती माता पिता के नाम
  • भटनेर दुर्ग राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है। सर्वाधिक विदेशी आक्रमण सहने वाला राजस्थान का यही दुर्ग है। यह दुर्ग लाहौर मुल्तान मार्ग पर स्थित होने के कारण और घग्घर नदी के किनारे स्थित होने के कारण सामरिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
  • हनुमानगढ़ जिले की नोहर भादरा तहसील ने मे पहला नहरी पुलिस थाना बना है।
  • हनुमानगढ़ जिले के मैनावाली स्थान पर देश का दूसरा व राजस्थान राज्य का पहला नहरी सोलर पैनल/प्लांट स्थित है।
  • राजस्थान में सर्वाधिक सेम की समस्या वाला जिला हनुमानगढ़ है।
  • हनुमानगढ़ जिला श्रीगंगानगर जिले से 12 जुलाई 1994 से अलग होकर नया जिला बना।
  • कालीबंगा, पीलीबंगा और रंगमहल सभ्यता यहां स्थित है।
  • शीतकाल — 2024 में राजस्थान का सर्वाधिक प्रदुषित शहर हनुमानगढ़ रहा, जो देश का ​तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर था।

✦ राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो चरणों में हो रहे है। पहला चरण 19 अप्रैल 2024 को व दुसरा चरण 26 अप्रैल 2024 को है।

✦ राजस्थान का तीसरा बटरफ्लाई पार्क अजमेर में बनाया जाएगा।

  • राजस्थान का पहला बटरफ्लाई पार्क जयपुर में है।
  • राजस्थान का दूसरा बटरफ्लाई पार्क उदयपुर के सज्जनगढ़ में स्थित है।
  • बटरफ्लाई का अर्थ — तितली
  • राजस्थान में लगभग 115 प्रजातियां बटरफ्लाई की पाई जाती है। जिनकी संख्या पश्चिमी मरूस्थल में लगातार बढ़ रही है।
  • भारत की राष्ट्रीय तितली डेडलीफ है।
  • वर्ष 2022 में स्टेट बटरफ्लाई घोषित करने की घोषणा की गई है, परन्तु अभी तक घोषणा होना बाकी है।
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *