20 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स
— राजस्थान के उदयपुर जिले की व्यक्तित्व दीपा सिंह को ब्रिटिश पार्लियामेंट से सम्मानित किया गया।
— कजाकिस्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड सट्रैंथ चैपियनशिप में पवन कुमावत ने स्वर्ण पदक जीता है।
— राजस्थान में 19 जुलाई 2024 को MSME की ओर से यशस्विनी जागरूकता अभियान की शुरूआत झालना, जयपुर से हुई है।
— राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर तक चली ।
— राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन 12 अप्रैल, 2023 को चली।
— आर्थिक समीक्षा 2023—24 के अनुसार राजस्थान में कुल रु. 83,704,24 करोड़ का निर्यात हुआ।
— जयपुर जिला प्रशासन ने शहर की जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए ”नजर” सिटिजन एप लांच किया है।
— राजस्थान बजट 2024—25 के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत 25 लाख ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
— हाल ही में रोहिताश सिंह तोमर जिला कलेक्टर द्वारा ‘सशक्त बारां प्रगति को शक्ति’ अभियान शुरू किया गया है।
— नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडेक्स के 2023—24 में राजस्थान का स्कोर 6700 रहा है।