21 जून 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

→ हाल ही में 18 वीं लोकसभा के चुनाव हुए है।
→ राजस्थान राज्य के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवीन महाजन बने है।
→ राजस्थान के पहले वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का निर्माण खातीपुरा, जयपुर में किया जा रहा है।
→ राजस्थान सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में प्रस्तावित कुचामन, मालपुरा व सुजानगढ़ तीनों जिलों को रद्द कर दिया है।
→ 19 जून 2024 को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में संविधान पार्क/स्तंभ का लोकार्पण राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया गया।
→ विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर प्रदेश में पहली बार सिकल सेल रोग कार्यशाला उदयपुर में आयोजित की गई।
→ 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरी महताब नियुक्त किए गए है।
→ राज्य स्तरीय सब जूनियर/ जूनियर तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर में किया जाएगा।
→ राजस्थान के जयपुर जिले में बना रहे 116 मीटर ऊंचे आईपीडी टावर का नाम अब आयुष्मान टावर होगा।
→ नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से पहले निपुण अभियान की शुरूआत की गई है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *