22 जून 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स
→ खेलो इंडिया गेम की तर्ज पर राजस्थान में खेलो राजस्थान यूथ गेम्स खेलों का आयोजन किया जाएगा।
→ IFC ने राजस्थान में स्थित ब्रुकफील्ड के बीकानेर जिले में सौर ऊर्जा परियोजना के 105 मिलियन डॉलर के निवेश पर समझौता किया है।
→ राजस्थान के ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री ”कुसुम ए” योजना के तहत भीमडा, बाड़मेर जिले में सौर संयंत्र का उद्धाटन किया।
→ राजस्थान फ्रंटियर के बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग नियुक्त किए गए है।
→ उद्योग टेक्नोलॉजी में निपुण कर्मचारी तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ समझौता किया जाएगा।
→ राजस्थान के पुष्कर, जैसलमेर दो शहरों को सोलर सिटी घोषित किया जाएगा।
→ प्रदेश में कुल 3182MW मेगावाट के रिन्यूएबल व थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता हुआ है।
→ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने प्रदेश में कनवास, कोटा से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना का शुभारंभ किया।
→ कुसुम योजना के तहत पहला सौर संयंत्र भालौजी गांव (जयपुर) में लगाया गया है।
→ राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ है।