करंट अफेयर्स | Current Affairs | 22 June 2024
→ एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों में शतक जड़कर टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
→ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा संचालित एक हाई क्लास और अत्याधुनिक यात्री ट्रेन सेवा है।
→ दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज चिनाब नदी के पर बना है जिसकी ऊंचाई लगभग 359 मीटर (1,178 फीट) है।
→ जम्मु के रियासी जिले को रेलवे लाइन के जरिए कश्मीर से जोड़ने वाली ट्रेन को हरी झंडी 30 जून को दिखाई जाएगी।
→ PM किसान निधि योजना का उद्देश्य किसानों को 6000 रूपए वार्षिक सहायता देना है।
→ भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो टनल का निर्माण कोलकाता में हुगली नदी पर किया गया है, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को किया।
→ अंकटाड की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में FDI प्राप्त करने में भारत विश्व में 15 वें स्थान पर है।
→ हाल ही में अतुल कुमार चौधरी को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
→ हाल ही में हेमिस महोत्सव लद्दाख में मनाया गया।
→ हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस 23 जून को मनाया गया ।
→ हाल ही में रॉबर्ट कोस्टान्जा ने ब्लू प्लेनेट पुरस्कार 2024 को जीता है।
→ हाल ही में ग्लोबल विंड एनर्जी कांउसिल इंडिया ने गिरीश तांती को अध्यक्ष नियुक्त किया है।
→ हाल ही में S त्रिपाठी UVCE (University of Visvesvaraya Collage of Engineering)
का पहला निदेशक नियुक्त किया गया है।