✽ शिक्षा नीति 2020 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में निपुण अभियान की शुरूआत की गई है।
✽ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा सरकारी शिक्षकों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु रंगोत्सव कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
✽ राजस्थान में शराब की प्रामाणिकता एवं अधिकतम खुदरा मूल्य की जानकारी हेतु आबकारी विभाग द्वारा राजस्थान एक्साइज सिटीजन एप बनाया गया है।
✽ राज्य सरकार ने राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन करके महिला आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है।
✽ जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाले सकूरा साइंसा प्रोग्राम के लिए राज्य की प्रीति व आयुषी पालीवाल का चयन किया गया है।
✽ देश के कई राज्यों में एटीएम चोरी की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुद्राराक्षस, ऑपरेशन चलाया है।
✽ राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु दो सेंचुरी एरिया ज़ोन बनाए जा रहे है।
✽ हाल ही में उत्तर भारत की पहली महाराव शेखाजी सैन्य अकादमी मोहनपुरा गांव, सीकर में बनकर तैयार हुई है।
✽ राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा 2950 मेगावॉट ऊर्जा के चार सोलर प्रोजेक्ट को स्वीकृत प्रदान की गई है।
✽ अमेरिका में इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के टूर्नामेंट में राजस्थान की अनिता राठी महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है।