24 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

24 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✯ अमेरिका के फ्लोेरिडा में आयोजित ब्यूटी पैजेंट में मिसेज एलिट यूनिवर्सल पेटिट — 2024 का खिताब जीतने वाली विनीता का संबंध जोधपुर से है।
✯ 19 जुलाई 2024 को एमएसएमई मंत्रालय द्वारा महिला उद्यमियों के लिए यह पहला यशस्विनी जागरूकता अभियान राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित किया गया।
✯ जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से सभी घरों में जल पहुंचाने वाला प्रदेश का पहला ब्लॉक मांडल, भीलवाड़ा है।
✯ कजाकिस्तान में आयोजित 11वीं इंटरनेशनल वुमन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सीकर की अर्चना ने स्वर्ण पदक जीता है।
✯ हाल ही में प्रथम राजस्थान स्टेट रोड चैंपियनशिप का आयोजन फलौदी में किया गया है।
✯ राजस्थान सरकार द्वारा 5 करोड़ रूपए की लागत से टेक्निकल पुलिस ट्रेनिंग अकादमी जयपुर में बनाई जाएगी।
✯ पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श और ग्राम बनाया जाएगा।
✯ IIHMR यूनिवर्सिटी जयपुर ने UNICEF को वैश्विक संस्थान के साथ मिलकर सेंटर फॉर बिहेवियरल साइंसेज शुरू किया है

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *