✽ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) राजस्थान फ्रंटियर की कमान मोहनलाल गर्ग को सौंपी है।
✽ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेड़ लगाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ 23 जून 2024 को किया गया था।
✽ BSF राजस्थान और गुजरात फ्रंटियर का पहला डॉग्स ट्रेंनिंग एंड ब्रीडिंग सेंटर बीकानेर जिले में खोला गया है।
✽ शिक्षा से वंचित बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ने हेतु 21 जून को राज्य सरकार के द्वारा आपणी लाडो प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है।
✽ आपणी लाडो प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 1.73 करोड़ की धनराशि का बजट तैयार किया गया है।
✽ नई दिल्ली में आयोजित 5वीं राष्ट्रीय पीएसयू समिट 2024 में ईटी गवर्नमेंट पीएसयू लीडरशिप और एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन को दिया गया है।
✽ प्रधानमंंत्री सूर्योदय योजना के अंतर्गत राजस्थान में 5 लाख घरों से सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
✽ परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतानसिंह पर फरहान अख़्तर द्वारा फिल्म बनाई जाएगी।
✽ हाल ही में चित्तौड़गढ़ दुर्ग को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर प्रदर्शित किया गया है।