25 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

25 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✯ हाल ही में मुख्यमंत्री ने जैसलमेर में 400 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्धाटन किया है।

✯ राज्य सरकार की जन—कल्याणकारी योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति को जोड़ने हेतु पहल कैंप की शुरूआत सलूम्बर में की गई है।

✯ विधानसभा कार्यवाही के वीडियों अंश अधिकारिक वेबसाइट औश्र यूट्यूब चैनल पर करवाने वाली देश की एकमात्र विधानसभा राजस्थान विधानसभा है।

✯ वर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी है। 

✯ देश के प्रमुख खनिज खानो की नीलामी में राजस्थान पहले स्थान पर है।

✯ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बस यात्रियों की शिकायतों के त्वरित हल हेतु समाधान पोर्ट्ल का लोकार्पण किया है।

✯ राजस्थान का दुसरा आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय अजमेर में स्थापित होगा।

✯ राज्य के पीएम श्री विद्यालयों में संस्कारों के सृजन हेतु राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने हेमा फाउण्डेशन व आरआर ग्लोबल संस्था के साथ MoU किया है।

✯ चंबल नदी का अतिरिक्त पानी टनल बनाकर बीसलपुर बांध, टोंक मे लाया जाएगा जसके लिए 8300 करोड़ रूपए की बजट का प्रावधान है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *