25 जून 2024 राजस्थान करेंट अफेयर्स –
⤷ राजस्थान के बांसवाड़ा जनजातीय जिले में नवाचार के तहत अब बकरी का भी हेल्थ कार्ड बनेगा।
⤷ हाल ही में दिया कुमारी आईटीबी बर्लिन, जर्मनी में ‘वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ?
⤷ राजस्थान में ‘मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क’, बीकानेर नया बायोलॉजिकल पार्क विकसित किया जा रहा है।
⤷ शहरों में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री ई—बस सेवा’ राजस्थान के 8 शहरों में प्रारंभ होगी।
⤷ राजस्थान में ‘प्रधानमंत्री ई—बस सेवा’ के अन्तर्गत जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, बीकानेर, अलवर जिले आते हैं।
⤷ हाल ही में आवकारा राजस्थानी फिल्म हेतु अभिनेता दिनेश राजपुरोहित को मुंबई में आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
⤷ केंद्रीय भू—जल बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले के सोलह ब्लॉकों को भूजल संसाधनों के मामले में ‘अत्यधिक दोहन’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
⤷ राजस्थान में कुल भूजल ब्लॉक की संख्या 302 है।
⤷ 24 जून को राजस्थान में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बूंदि जिले का 783 वां स्थापना दिवस मनाया गया है।
⤷ बूंदि के 783 वां स्थापना दिवस पर ‘पेड़ लगाओ, बूंदि सजाओ’ कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।