25 जून 2024 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

✽ राज्यसभा में सदन का नेता जगत प्रकाश नड्डा को नियुक्त किया गया है।
✽ केरल के कोझिकोड शहर को आधिकारिक रूप से भारत का पहला यूनेस्को साहित्य का शहर घोषित किया गया है।
✽ चीन सेक्टर के वैश्विक कार्यक्रम ‘आईएसओ परिषद बैठक’ की मेजबानी भारत देश कर रहा है।
✽ एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ अनुज त्यागी को नियुक्त किया गया है।
✽ हाल ही में खबरों में रही नेट्रॉन झील तंजानिया देश में स्थित है।
✽ वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल ने श्रीनगर शहर को वर्ल्ड क्राफ्ट् सिटी का टैग प्रदान किया गया ।
✽ हाल ही में यूएनसीटीएडी विश्व निवेश रिपोर्ट 2024 जारी की है।
✽ राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का शुभारंभ जे पी नड्डा ने किया।
✽ टी 20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका से चार टीमें पहुंची है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *