26 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

26 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✯ थिम्पू, भूटान में सम्पन्न 8वीं साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में देश के लिए अभ्र भाटी व दीपिका कुन्द्रा ने रजत पदक जीते है।

✯ सेंट्रल एशिया बॉलीबॉल नेशंस लीग के लिए भारत की सीनियर महिला टीम का चीफ कोच जयनारायण चौधरी को नियुक्त किया गया है।

✯ केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग प्रोत्साहन योजना के तहत भारत अमेरिका क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में तुषार जैन का चयन हुआ है।

✯ राज्य सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संबल देने के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की शुरूआत की जाएगी।

✯ 25वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में ‘अपने सशस्त्र बलों को जानें’ विषय पर शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन बीकानेर में किया गया है।

✯ अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जोधपुर द्वारा डॉ. मनीष शर्मा को सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया है।

✯ स्क्वैश खेल में एशिया की नंबर वन रही जयपुर की दिव्यांशी जैन खिलाड़ी का चयन अंडर — 13 एशिया कप में हुआ है।

✯ हाल ही में केंद्रीय बजट 2024 — 25 में जोधपुर — पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के लिए 922 करोड़ रूपए को वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई है।

✯ पहली बार भारत की मेजबानी में आयोजित विश्व धरोहर समिति की बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व दिया कुमारी ने किया है।

✯ राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर धर्मपाल डोगीवाल को घोषित किया गया है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *