30 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

✦ हाल ही में राजस्थान विधानसभा में युवा संसद कार्यक्रम 27 जुलाई को आयोजित किया।
✦ एशियन कैडेट एवं जूनियर जूड़ो प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के 04 खिलाड़ीयों का चयन हुआ है।
✦ राजस्थान विनियोग (संख्या—3) विधेयक, 2024 और राजस्थान वित्त विधेयक, 2024 को ध्वनिमत से 29 जुलाई को पारित किया गया।
✦ हाल ही में AIIMS—दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में RIMS की स्थापना किये जाने की घोषणा भजनलाल शर्मा ने की है।
✦ राजस्थान में कच्ची बस्तियों में पक्के आवासों से वंचित निवासरत परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से आश्रय योजना शुरू होगी।
✦ राजस्थान में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु श्री गंगानगर जिले में नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सीमा चलाया जा रहा है।
✦ हाल ही में राजस्थान राज्य के जलदाय विभाग द्वारा पानी की लीकेज से लेकर घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक इस्तेमाल पर जुर्माना और प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
✦ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष कार्य अधिकारी के रूप में फिर से राजीव दत्ता को नियुक्ती दी गई है।
✦ राजस्थान के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवाओं हेतु युवा साथी केन्द्र स्थापित किए जा रहे है।
✦ हाल ही में मधुमेह विज्ञान में उनके योगदान के लिए डॉ. जितेन्द्र सिंह को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *