(इकाई — II) ☞ व्यक्तिगत विभिन्नताएँ, व्यक्तित्व एवं बुद्धि (Individual Differences, Personality and Intelligence)

(इकाई — II) ☞ व्यक्तिगत विभिन्नताएँ, व्यक्तित्व एवं बुद्धि (Individual Differences, Personality and Intelligence)

(1) व्यक्तिगत विभिन्नताएँ (Individual Differences) — मनुष्यों में पाई जाने वाली अनेक भिन्नताओं को वैयक्तिक भिन्नता कहा जाता है। अर्थात् सामान्य भाषा में शरीर के रूप, रंग, आकार, सीखने की गति, बुद्धि, स्मृति, रूचि आदि पक्षों में पाई जाने वाली भिन्नता को व्यक्तिगत विभिन्नता कहते हैं।

  • विस्सैल ने 1823 में वैयक्तिक भिन्नता का पहला मापन किया।
  • वैयक्तिक विभिन्नता का व्यवस्थित व क्रमबद्ध अध्ययन फ्रांसीसी गाल्टन ने 1869 में अपनी पुस्तक ‘Hereditary Genius’ में किया तथा वैज्ञानिक रूप प्रदान किया।
  • यह पुस्तक बुद्धि की आनुवंशिक विरासत के बारे में है।
  • गाल्टन की प्रसिद्ध पुस्तक ‘इनक्वायरिज इन टू ह्यूमन फैकल्टी’ 1883 में प्रकाशित हुई।

✦ व्यक्तिगत विभिन्नताओं की परिभाषाएँ (Definitions of Individual Differences)

❒ टायलर के अनुसार — “शरीर के रूप, रंग, आकार, सीखने की गति, बुद्धि, स्मृति, रूचि, अभिरूचि आदि पक्षों में पायी जाने वाली भिन्नता को व्यक्तिगत भिन्नता कहते हैं।”

❒ जेम्स ड्रेवर के अनुसार — “माता-पिता की शारीरिक एवं मानसिक विशेषताओं का अपनी संतान में हस्तांतरण होना, वंशानुक्रम है।”

✦ व्यक्तिगत भिन्नताओं के प्रकार (Kinds of Individual Differences)

  1. शारीरिक भिन्नता (Physical Differences)
  2. बुद्धि आधारित भिन्नता (Intelligence Differences)
  3. संवेगात्मक भिन्नता (Emotional Differences)
  4. विचारों में भिन्नता (Views Differences)
  5. व्यक्तित्व में भिन्नता (Personality Differences)
  6. विशिष्ट योग्यताओं में भिन्नता (Difference in Specific Qualification)
  7. ज्ञानात्मक व गत्यात्मक योग्यताओं में भिन्नता (Difference In Sensory and Motor Capacities)
  8. रूचि, अभिरूचि व अभिवृत्ति संबंधी भिन्नता (Difference in Interest, Aptitude and Attitude)
  9. सीखने की गति में विभिन्नताएँ (Differences in learning speed)
  10. चरित्र में विभिन्नताएँ (Differences in Character)-

कोई व्यक्ति नैतिक होता है, तो कोई अनैतिक होता है। इस प्रकार चारित्रिक भिन्नता को देखने को मिलती है।

  1. लैंगिक विभिन्नताएँ (Genital Differences)
  2. उपलब्धि विभिन्नताएँ (Achievement Differences)

✦ व्यक्तिगत भिन्नताओं को प्रभावित करने वाले तत्व/कारक (Factors Affecting Individual Difference)

  1. वंशानुक्रम/आनुवांशिकता (Heredity) वंशानुक्रम व्यक्तिगत विभिन्नता का पहला प्रमुख कारण है। रूसो, पियरसन, टरमन, गाल्टन आदि इसके प्रमुख समर्थक है।
  • बालक में गुणों का हस्तान्तरण केवल माता-पिता से ना होकर पूर्वजों से भी होता है। इसलिए तीन नियम लागू होते हैं-

(1) समानता का नियम — जैसे माता-पिता वैसी ही संतान।
(ii) भिन्नता का नियम — जैसे माता-पिता उनसे कुछ भिन्न संतान।
(iii) प्रत्यागमन का नियम — जैसे माता-पिता उनके ठीक विपरीत संतान।

  1. वातावरण/पर्यावरण (Environment) — इसके अंतर्गत भौतिक वातावरण, सामाजिक वातावरण, सांस्कृतिक वातावरण का प्रभाव बालक पर पड़ता है।
  • ठंडे स्थानों के बालक लंबे, बलवान, फुर्तिले होते हैं तथा गर्म स्थानों के बालक निर्बल, नाटे व आलसी प्रवृत्ति के होते हैं।
  1. जाति, प्रजाति व देश/समाज (Cast, Species and Country/Society)-जिस प्रकार की जाति, प्रजाति व देश होगा उसी प्रकार से बालकों का विकास होगा। ब्राहाण जाति अध्ययन, जैन समाज व्यवसाय तथा क्षत्रिय युद्ध प्रियता के लिए जाने जाते हैं।
  2. आयु (Age) 5. परिपक्वता (Maturity) 6. शिक्षा एवं आर्थिक दशा (Education and Economic Condition) 7. लिंगभेद (Gender Difference)
  3. बुद्धि (Intelligence)-बुद्धि एक जन्मजात गुण है जिसके कारण कुछ बालक तीव्र बुद्धि वाले तो कुछ बालक मंद बुद्धि के होते है और इसी के कारण उनमें व्यक्तिगत विभिन्नता पाई जाती है।
Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *