→ हाल ही में लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को नियुक्त किया।
→ विश्व शरणार्थी दिवस प्रतिवर्ष 20 जून को मनाया जाता है।
→ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम ”स्वयं और समाज के लिए योग” है।
→ संयुक्त राष्ट्र की यूएनएचसीआर संस्था ने ब्रिटिश अभिनेता थियो जेम्स को ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है।
→ विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
→ भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ एक ऋण समझौता किया है।
→ पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर शहर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के तहत कार्यक्रम मे भाग लिया।
→ ब्रिक्स गेम्स 2024 का आयोजन रूस देश में किया जा रहा है।
→ विश्व शरणार्थी दिवस 2024 की थीम ‘एक ऐसी दुनिया के लिए जहां शरणार्थियों का स्वागत है’ रखी गयी।
→ बॉन जलवायु सम्मेलन 2024 का आयोजन जर्मनी देश में किया गया।