26 जून 2024 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
✦ भारत को विश्व आर्थिक मंच संगठन द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक पर 63वां स्थान दिया गया है।
✦ भारत ने अंतर्राष्ट्रीय शुगर संगठन की परिषद की बैठक नई दिल्ली शहर में आयोजित की।
✦ एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
✦ मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है।
✦ गिरिजा सुब्रमण्यम को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
✦ नए आपराधिक कानून लागू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ई — साक्षरता ऐप का परीक्षण किया।
✦ हाल ही में तपन कुमार डेका को इंटेलीजेंस ब्यूरो के महासचिव नियुक्त किये गए है।
✦ तपन कुमार डेका को भारतीय इतिहास में सुपरस्पाई के नाम से जाना जाता है।
✦ हाल ही में श्रीनगर को ‘वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी’ (विश्व शिल्प शहर) का दर्जा दिया गया है।
✦ यूनेस्को की सूची में भारत का पहला साहित्य शहर के रूप में कोझिकोड शामिल किया गया है।
✦ डायरिया के कारण होने वाली मौतों को रोकने के लिए जे.पी. नड्डा ने ‘डायरिया रोको अभियान’ को शुरू किया है।