28 जून 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स
हनुमानगढ़ में नशा रोकथाम के लिए स्कूलों में रोकथाम हेतु चौथे शनिवार को नशा मुक्ति जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
हाल ही में हनुमानगढ़ के नोहर भादरा में राज्य का पहला नहरी थाना बनाया गया है।
देश का दूसरा व राज्य का पहला नहरी सौर प्लांट हनुमानगढ़ के मनावाली गांव में लगाया गया है।
18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला को चुने गए है।
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम मूलचंदानी नियुक्त किए गए है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिमाह 1000 रु. की जगह 1150 रु. पेशन डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की है
ओमान में आयोजित U — 17 एशियाई चैंपियनशिप में राजस्थान के कशिश गुर्जर —स्वर्ण पदक, अश्विनी बिश्नोई —स्वर्ण पदक व अनुज बिश्नोई —कांस्य पदक तीनों खिलाड़ियों ने कुश्ती में पदक जीते है, ये तीनों ही भीलवाड़ा जिले के है।
नाबार्ड की ओर से 28 से 30 जून 2024 तक तीन दिवसीय तरंग मेले का आयोजन जवाहर कला केंद्र, जयपुर में किया जा रहा है।
राजस्थान के लेखराज माहेश्वरी उद्योगपति को नेशलन अटल उद्योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
राजस्थान के केंद्रीय भेड़ एवं ऊन शोध संस्थान अविका नगर, टोंक में स्थापित किया गया है।