30 जून 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स
✦ राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु दो सेंचुरी एरिया जॉन बनाया जा रहा है।
✦ हाल ही में की गई गणना के अनुसार राष्ट्रीय मरू उद्यान, जैसलमेर में 64 गोडावन है।
✦ हाल ही में जस्टिस दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में चुना गया है।
✦ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम 2024 की स्टेट रैंकिंग में राजस्थान का बांसवाड़ा जिला पहले स्थान पर रहा है।
✦ फ्रांस में आयोजित कांस फ़िल्म फेस्टिवल में राजस्थान की सेनु सपेरा लोक नृत्यांगना के द्वारा कालबेलिया डांस की प्रस्तुती दी गई।
✦ हाल ही में आयोजित ”अभिमोक्षम शिविर” को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है, इस शिविर का आयोजन चित्तौड़गढ़ में किया गया।
✦ राज्य सरकार द्वारा उभयलिंगी ट्रांसजेंडर समुदाय को ओ.बी.सी. आरक्षण वर्ग में शामिल किया गया है।
✦ हाल ही में मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ण कार्य करने पर ”बेस्ट टीचर नेशनल अवार्ड — 2023” जीवराज सिंह को दिया गया है।
✦ सीए प्रोफेशनल व स्टूडेंट के लिए इंक्यूबेशन सेंटर जयपुर में बनाया जाएगा।
✦ पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में ”गुलजार ए गजल” कार्यक्रम का आयोजन 1 व 2 जून 2024 को किया गया है।