01 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

01 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✦ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवगठित 19 जिलों की समीक्षा हेतु ललित के पंवार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है।
✦ राज्य के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने लड़कों में किशोरावस्था की चुनौतियों से मुकाबला करने के समझ विकसित करने के हेतु मोबाइल एप तैयार किया है।
✦ राजस्थान राज्य के राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक वस्तुओं के भंडारण, परिवहन और विक्रय की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
✦ GST कार्यों के प्रशासन हेतु फेसलेस मैंनेजमेंट सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान है।
✦ हाल ही में राजस्थान पत्रिका द्वारा राज्य में पौधा रोपण हेतु हरयाळो राजस्थान अभियान चलाया गया है।
✦ जयपुर की निधि सक्सेना को फिल्म निर्देशक की पहली फिल्म ‘सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वूमन’ को ‘एशियन सिनेमा फंड 2024’ पुरस्कार मिला है।
✦ मकाऊ (चीन) में आयोजित एशियन सैम्बो चैंपियनशिप में चिड़ावा (झुंझुनू) की निकिता चौधरी खिलाड़ी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलो वर्ग में कांस्य और रजत पदक जीता है।
✦ राज्य में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरूआत टोंक से की जाएगी।
✦ जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य को होने वाले खतरों से बचाने के लिए राज्य में जयपुर में मेट्रोपॉलिटन सर्विलांस यूनिट की स्थापना की जाएगी।
✦ राजस्थान के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर में लॉयन ब्रीडिंग सेंटर बनाया जाएगा।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *