02 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स
✦ राजस्थान ओलंपिक संघ का अध्यक्ष अनिल व्याास को बनाया गया है।
✦ सिटी पैलेस म्यूजियम, उदयपुर में पर्यटकों के लिए लाइफ इन जनाना गैलेरी शुरू की गई है।
✦ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों को पशु चिकित्सा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ए — हेल्प योजना शुरू की गई है।
✦ हाल ही में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा राज्य की 8 सहकारी समितियों को उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
✦ पंचकुला, हरियाणा में 63वें राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैमर थ्रो में मंजू बाला ने स्वर्ण पदक जीता है।
✦ हाल ही में ‘स्वस्थ राजस्थान’ संकल्प के तहत चिकित्सा विभाग ने मुख्यमंत्री स्टॉप डायरिया अभियान, आभा आईडी बनाओ अभियान, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की है।
✦ हाल ही में संजना शेखर ने ‘मिस एलीट वर्ल्ड इंडिया 2024’ का खिताब जीता है।
✦ 9 जून से राजस्थान मारवाड़ खेल महोत्सव की शुरूआत जोधपुर में की गई।
✦ दिल्ली में आयोजित इंडिया स्किल्स 2023 — 24 प्रतियोगिता में राजस्थान के प्रतिभागियों ने कुल 19 पदक जीते है।
✦ राज्य में 8 अगस्त 2024 के दिन अमृत पर्यावरण महोत्सव के नाम से राज्यभर में एक साथ एक ही दिन करोड़ पौधे लगाए जायेंगे।