09 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

09 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✯ नीति आयोग द्वारा 4 जुलाई 2024 से देश भर में संपूर्णता अभियान शुरू किया गया है, इसमें राजस्थान के जैसलमेर, धौलपुर, बारां, करौली सिरोही पांच अकांक्षी जिलों को शामिल किया जाता है।

✯ ह्मूस्टन में आयोजित होने वाली WSF वर्ल्ड जूनियर से स्क्वैश चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोच सुरभि मिश्रा को नियुक्त किया गया है।

✯ अनिल व्यास को राजस्थान ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया है।

✯ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की मॉनिटरिंग के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा राज जिओ ट्री एप को लॉन्च किया गया है।

✯ भीनमाल में आयोजित 18वीं जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का खिताब जयपुर जिले ने जीता है।

✯ 18वीं जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी दिव्यांशी बनी है।

✯ राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया बने है।

✯ प्रदेश में कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि वरीक्षा के लिए कक्षा 12वीं की छात्रा को 15,000 रुपयें की राशि प्रदान की जाएगी।

✯ प्रदेश के जयपुर, जौधपुर मेट्रो शहरों में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के नाम से जाने जाएगे।

✯ राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी 2023 के अनुसार 2029 — 30 तक सौर, पवन व हाइब्रिड विद्युत परियोजनाओं के तहत 65,000MW — 15,000MW का लक्ष्य रखा है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *