11 जुलाई 2024 || राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
✧ क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नया सदस्य बांग्लादेश बना है।
✧ हाल ही में आर्मी हॉस्पिटल का कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल शंकर नारायण को नियुक्त किया गया है।
✧ सुप्रीम कोर्ट में नए फाइलिंग काउंटर का उद्धाटन सीजेआई डीवाई चंद्रचूंड़ ने किया।
✧ विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है।
✧ हाल ही में ‘मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना असम ने प्रारंभ की है।
✧ हाल ही में नाटो शिखर सम्मेलन वांशिगटन में आयोजित किया गया।
✧ 10 वां ब्रिक्स संसदीय मंच सेंट पीटर्सवर्ग में प्रारंभ होगा।
✧ लैंसेट के प्रथम बहु — शहरीय अध्ययन के अनुसार वायु प्रदुषण के कारण सर्वाधिक मृत्यु दिल्ली में हुई है।
✧ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिला को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत अपने पति से भरण — पोषण पाने की हकदार माना है।
✧ 18 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 की उद्धाटन फिल्म विली एंड मॉली होगी।
➼ Every year on 10th July ‘National Fish Farmers Day ‘ is celebrated in India .
हर वर्ष 10 जुलाई को भारत में ‘राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Former Indian cricketer ‘ Gautam Gambhir’has been made the head coach of Team India.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ‘गौतम गंभीर’ टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए हैं।
➼ ‘Professor Dr. Soumya Swaminathan’ has been appointed as the Principal Advisor for the National Tuberculosis Elimination Programme.
‘प्रोफेसर डॉ. सौम्या स्वामीनाथन’ को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है।
➼ Prime Minister Narendra Modi has been awarded Russia’s highest civilian honour, the Order of St Andrew the Apostle .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल प्रदान किया गया है।
➼ The 12th meeting of the India-UAE Joint Defence Cooperation Committee – JDCC concluded in Abu Dhabi .
भारत-संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त रक्षा सहयोग समिति – जेडीसीसी की 12वीं बैठक ‘अबुधाबी’ में संपन्न हुई है।
➼ The Ministry of Culture has launched ‘ Project Public Art of India’ (PARI) for the 46th World Heritage Committee meeting .
संस्कृति मंत्रालय ने 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक के लिए ‘प्रोजेक्ट पब्लिक आर्ट ऑफ़ इंडिया’ (PARI) शुरू किया है।
➼ HCL Tech Chairperson Roshni Nadar Malhotra has been conferred the country’s highest civilian award, the Chevalier de la Legion d’Honneur, by France.
एचसीएल टेक की अध्यक्ष ‘रोशनी नादर मल्होत्रा’ को फ्रांस ने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डी ला लीजन डी’होनूर’ से सम्मानित किया है।
➼ ‘Smriti Mandhana’ and ‘Jasprit Bumrah’have been named ICC Player of the Month for June 2024.
‘स्मृति मंधाना’ और ‘जसप्रीत बुमराह’ को जून 2024 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
➼ The Central Government has extended the ban on pro-Khalistan group ‘Sikhs for Justice’ for five years.
केंद्र सरकार ने खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस‘ पर पांच साल के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया है।
➼ Now students in Haryana will get the facility of bus pass up to 150 kilometres.
‘हरियाणा’ में अब छात्रों को 150 किलोमीटर तक बस पास की सुविधा मिलेगी।
➼ Controller General of Defence Accounts ‘ Devika Raghuvanshi’ has inaugurated the new Regional Accounts Office in Jorhat, Assam.
रक्षा लेखा महानियंत्रक ‘देविका रघुवंशी’ ने असम के जोरहाट में नए क्षेत्रीय लेखा कार्यालय का उद्घाटन किया है।
➼ The 15th Agriculture Leadership Awards Committee has selected Maharashtra for the Best Agriculture State Award for 2024.
15वीं कृषि नेतृत्व पुरस्कार समिति ने महाराष्ट्र को 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार के लिए चुना है।