12 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

12 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✯ राज्य के फुटवियर डिजाइन एवं विकास संस्थान में स्थापित देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सैनिकों के लिए विशेष फुटवियर डिजाइन किए जा रहे है।
✯ प्रसिद्ध ट्रेवल प्लस लीजर मैग्जीन के रीडर्स च्वॉइस अवॉर्ड के तहत उदयपुर शहर को दुनिया का टॉप — 10 शहरों में दूसरा स्थान मिला है।
✯ एशिया की टॉप — 3 न्यूज एजेंसियों में पहला स्थान भारत की मल्टीफेज डिजिटल एजेंसी को प्रदान किया है, इसके फाउंडर मेहुल पुरोहित है।
✯ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पौधारोपण के बाद ऑनलाइन जिओ ट्र्रैगिंग के माध्यम से उनकी निगरानी हेतु हरित चित्तौड़ एप तैयार किया है।
✯ नई दण्ड संहिता के तहत राजस्थान पुलिस द्वारा साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के लिए ई — साक्ष्य एप लॉन्च किया है।
✯ हाल ही में मुख्यमंत्री ने परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2023 — 24 के लिए बांसवाड़ा जिले को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया है।
✯ जोधपुर व जयपुर में मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट का पदनाम बदलकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किया गया है।
✯ बीकानेर के श्याम सुन्दर स्वामी पेरिस पैरालंपिक खेल — 2024 के तीरंदाजी खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
✯ 12 जुलाई को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की स्थापना हुई।
✯ 12 जुलाई 2024 को MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर का पहला दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *