16 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

16 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

✦ त्वचा की दुर्लभ माइसेटोमा बीमारी के शोध हेतु पहली बार जिनेवा से डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर संस्थान को प्रोजेक्ट मिला है।
✦ 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में राज्य की कविता शेखावत स्कूल व्याख्याता का चयन विशेष अतिथि के रूप में हुआ है।
✦ 26 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार राजस्थान में आर्यन सिंह को दिया गया था।
✦ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी.बी. रोग की जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से की जाएगी।
✦ केन्द्र सरकार की अटल पेंशन योजना में सर्वाधिक पंजीकरण करने के लिए दिल्ली में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक को पुरस्कृत किया गया है।
✦ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान का पहला स्थापना दिवस 15 जुलाई, 2024 को मनाया गया है।
✦ हाल ही में राजस्थान विश्व विद्यालय, जयपुर द्वारा फंगस की नई प्रजाति डिडिमोकिरर्टिस पर्टुसारिया वाई. जोशी की खोज की गई है।
✦ राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की स्थापना जनवरी, 1947 को हुई थी।
✦ IHF ट्रॉफी हैंडबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम, जयपुर में किया गया है।
✦ राजस्थान में इंडिया स्टोनमार्ट — 2026 का आयोजन 5 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *