22 जुलाई 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

22 जुलाई 2024 || राजस्थान करंट अफेयर्स

❖ हाल ही में राजस्थान ओलंपिक संघ के नये अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत चुने गए है।
❖ हाल ही में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी 20 टीम का कप्तान बनाया गया है।
❖ विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में शौर्य बावा भारतीय ने कांस्य पदक जीता।
❖ हाल ही में मिस यूनिवर्स राजस्थान — 2024 का खिताब मानिका सुथार ने जीता है।
❖ इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग का आयोजन राजस्थान में जयपुर में किया जाएगा।
❖ राजस्थान के 2 खिलाड़ी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
❖ राजस्थान में जावर माइंस को जियो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
❖ राजस्थान सरकार ने जलदाय विभाग का निजीकरण करने का फैसला किया है।
❖ जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन वाला मांडल राज्य का ऐसा पहला ब्लॉक बन गया है, यह भीलवाड़ा जिले में स्थित है।
❖ राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ 30 जून को किया गया है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *