28 जुलाई 2024 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

✦ हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला व्यापक जलवायु परिवर्तन कानून पारित किया है।
✦ हाल ही में सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में 25000 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा की है।
✦ हाल ही में रवीन्द्र कुमार को ‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेस’ का MD नियुक्त किया गया है।
✦ हाल ही में राजस्थान राज्य सरकार ने अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है।
✦ हाल ही में भारत की एकीकृत कृषि निर्यात सेवा मुंबई में शुरू की जायेगी।
✦ हाल ही में भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है।
✦ हाल ही में सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका देश के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है।
✦ हाल ही में नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक् की अध्यक्षता की है।
✦ हाल ही में ‘फ्रांसिस डी ब्रिटो’ का निधन हुआ है वे लेख थे।
✦ हाल ही में IIT खडगपुर ने सुंदर पिचाई को ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ की उपाधि से सम्मानित किया है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *