राजस्थान का इतिहास – चौहान वंश (3)

प्र.1 जालौर दुर्ग की ​कुंजी किस दुर्ग को कहा जाता है ?

(अ) रणथ्म्भौर दुर्ग को (ब) झाईन दुर्ग को (स) सिवाणा दुर्ग को (द) गागरोन दुर्ग को

प्र.2 मामादेव कुंड किस दुर्ग में स्थित है ?

(अ) जालौर दुर्ग में (ब) झाईन दुर्ग में (स) सिवाणा दुर्ग में (द) गागरोन दुर्ग में

प्र.3 अलाउद्दीन खिलजी का कोैनसा सेनापति 1311 ई. के जालौर अभियान का नेतृत्वकर्ता था ?

(अ) ऐन उल मुल्क मुल्तानी (ब) उलुख खॉ (स) ​कमालुद्दीन गुर्ग (द) नुसरत खां

प्र.4 जालौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ?

(अ) ​कीर्तिपाल चौहान  (ब) विग्रहराज प्रथम (स) कान्हड़देव (द) वासुदेव चौहान

प्र.5 जालौर का साका कब हुआ ?

(अ) 1311 ई. (ब) 1113 ई. (स) 1305 ई. (द) 1309 ई.

प्र.6 कुवलयमाला के लेखक कौन है ?

(अ)उद् द्योतन सूरि  (ब) राजशेखर (स) हेमचंद्र सूरि (द) पद्मनाभ

प्र.7 जालौर दुर्ग के परकोटे का निर्माण किसने करवाया ?

(अ) समर सिंह ने (ब) उदयसिंह ने (स) चाचिगदेव ने (द) सारंगदेव ने

प्र.8 नाडोल के चौहान वंश की स्थापना कब हुई ?

(अ) 1381 ई. (ब) 551 ई. (स) 960 ई. (द) 1194 ई.

प्र.9 चौहानों की उत्पत्ति के संबंध में अग्निकुण्ड मत के समर्थक निम्न में से कौन है। ?​

(1) चन्दरवरदाई

(2) सूर्यमल्ल मिश्रण    

(3) जयानक भट्ट

(4) गोपीनाथ शर्मा

(अ) केवल  1 व 2  (ब) केवल 1,3 व 4  

(स) केवल 1,2 व 3  (द) सभी

प्र.10 दिल्ली पर अधिकार करने वाला प्रथम चौहान शासक कौन था ?

(अ) पृथ्वीराज चौहान तृतीय  (ब) वासुदेव चौहान  (स) विग्रहराज चतुर्थ (द) जयचंद

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *