14 अप्रैल 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

14 अप्रैल 2024 राजस्थान करंट अफेयर्स

✦ 11 से 13 अप्रैल 2024 को मेवाड़ महोत्सव का आयोजन उदयपुर में में किया गया।
✦ शेखावाटी का पहला और राजस्थान का सातवां रोपवे काजल शिखर माता मंदिर/जीण माता मंदिर में सं​चालित किया गया है।
✦ अभिनव शर्मा, गौरांशी शर्मा व कृष्णा नागर का संबंध बैडमिंटन खेल से है।
✦ राजस्थान का पहला रेलवे एलिवेटेड ट्रैक जयपुर से दिल्ली तक बनेगा। यह ट्रैक दिल्ली के बिजवासन से जयपुर के ढेहर का बालाजी स्टेशन तक बिछाया जाएगा।
✦ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पहले वंदे भारत रखरखाव डिपो की वर्कशॉप की आधारशिला भगत की कोठी, जोधपुर में रखी है।


✦ देश में हाई स्पीड ट्रेनो की स्पीड ट्रायल के लिए पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक राजस्थान के नावां सिटी में बनेगा।
✦ हाल ही में आईआईटी जोधपुर के शोधकर्ताओं ने रोग की प्रगति में महत्वपूर्ण प्रोटीन साइटोकिन्स का तेजी से पता लगाने के लिए एक नैनो—सेंसर विकसित किया है।
✦ हाल ही में आईआईटी जोधपुर ने पानी व हवा दोनों में काम करने वाले हाइब्रिड मानवरहित वाहन विकसित किया है।
✦ विश्व का पहला इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल ग्रीन हाइड्रोजन —ग्रीन अमोनिया प्लांट मरूखीरा गॉंव , बीकानेर में शुरू किया गया है।

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *